Welcome to Souq commerce Store !

Samsung Galaxy M42 5G फोन लॉन्च हो चुका है इंडिया में जाने कीमत

Samsung Galaxy M42 5G फोन लॉन्च हो चुका है इंडिया में जाने कीमत

Size :
(0 customer review)
                                        

Samsung Galaxy M42 5G Phone आज भारत में लॉन्च हो चुका है। जिसका हम काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दे की यह फोन एम सीरीज का पहला 5G फोन है। इस फोन की परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 750G 5G चिपसेट दिया गया हैै। इसके अलावा इसमें 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है।

Galaxy M42 5G में सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है। इस फोन में चार रियर कैमरा सेटअप है। कम्पनी ने एक बेहतर सिक्योरिटी फीचर इस फोन में दी है आइए जानते इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में ।

ज्यादा जानने के लिए क्लिक करे- 

फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे मेंं

M42 5G फोन में 6.6 इंच (16.77 सेमी) का सुपर एमोलेड एचडी प्लस इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रेगन 750जी 5जी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 11 और सुपर-फास्ट वन यूआई 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दी गई है। साथ ही साथ इसमें Samsung Pay और Knox Security (मॉन्स्टर फास्ट सेफ्टी) फीचर से लैस है


कैमरा के बारे मेंं

M42 5G के कैमरा की बात करे तो इसमें चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जोकि सबसे पहला 48MP का वाइड कैमरा, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा 5MP का मैक्रो सेंसर, चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। इसी के साथ सेल्फी कैमरा 20MP का दिया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट और एचडीआर का भी सपोर्ट है।


रेम और स्टोरेज के बारे मेंं

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ आता है। वही बात करे स्टोरेज की तो 128जीबी है जाहां आप इसको 512जीबी तक एक्सटेंड कर सकते है।


कीमत और वेरियंट्स के बारे मेंं

Galaxy M42 5G दो कलर (प्रिज्म डॉट ग्रे और प्रिज्म डॉट ब्लैक) के साथ आता है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में ही अवेलेबल होगा। 6जीबी+128जीबी जिसकी कीमत है- INR 21,999 वही 8जीबी+128जीबी की कीमत है- INR 23,999 पर यह आपको INR 19,999 में मिल सकता है 6जीबी+128जीबी वाला वेरिएंट 1st of May को सेल के साथ Amazon पर।



                                 

Clothing & Apparel:

Jewelry & Watches:

Health & Beauty: